मुख्य निर्वाचन आयोग, दिल्ली में सामरी लाल की सदस्यता के खिलाफ ज्ञापन…..
रिपोर्ट:- वसीम अकरम….
नई दिल्ली: राँची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुरेश बैठा कांके विधानसभा के विधायक सामरी लाल की सदस्यता रद्द करने के लिए नई दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कांके विधायक सामरी लाल मुख्य रूप से राजस्थान के निवासी हैं जो झारखंड में आरक्षण का अनुचित लाभ लेकर विधायक बने हुए हैं ज्ञापन में उन्होंने राज्य सरकार के जाति छानबीन समिति द्वारा सामरी लाल की जाति प्रमाण पत्र को अवैध घोषित करने संबंधी पत्र भी सलंग्न किया है।
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा महामहिम राज्यपाल को इससे संबंधित पत्र भेज दिया है, जिसे महामहिम राज्यपाल मुख्य निर्वाचन आयोग से मंतव्य के लिए भेजें हैं। सुरेश बैठा द्वारा सामरी लाल की विधायकी के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में भी इलेक्शन पिटीशन दायर किया गया है जिसपर सुनवाई चल रही है। मुख्य निर्वाचन आयोग को सुरेश बैठा ने आग्रह किया है कि इसपर जल्द से जल्द कारवाही हो।