बच्चों के साथ दुर्वयवहार रोकने के लिए आगे आएं कई संगठन…

0
4

रिपोर्ट- निखत् परवीन…

रांचीः नवम्बर के महीने में बच्चो की आवाज सुनने के लिए कई दिन निर्धारित किए गए हैं। जैसे 14 नवंबर बाल दिवस, बच्चों के साथ दुर्व्यवहार रोकने के लिए 19 नवंबर Child Abuse day . इत्यादि। इस दिवस की उपयोगिता तब और भी अधीक होगी, जब इसके उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचा कर बच्चों को इसका लाभ दिलाया जा सके। ऐसे में सामाजिक संगठनो के साथ साथ मीडिया की भी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

इस वर्ष 14 नवम्बर अर्थात बाल दिवस रौशनी का त्योहार दीपावली के दिन मनाया जा रहा है। बाल दिवस और दीपावली का त्योहार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया। इसे देखते हुए दीपावली के पूर्व संध्या पर बाल अधिकारों को विशेष संरक्षण देने के उद्देश्य और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए 13 नवंबर की संध्या बेला में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि ,एसपीजी मिशन, बहु बाजार, राँची के प्रांगण में जमा हुएं और बाल अधिकारो के साथ बाल संरक्षण पर आम जनता का ध्यान आकृष्ट करवाया साथ ही इसके लिए सरकार से नीतियां बनाने की भी अपील की।

इस दौरान world vision india, छोटा नागपुर सांस्कृतिक संघ, leeds trust, save tha children, asha, प्रतिज्ञा, दीपशिखा, चाइल्ड लाइन, कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन, बाल कल्याण संघ और सिन्नी ने कैंडल जला कर आम जनता और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

मौके पर रांची नगर निगम की महापौर श्रीमती आशा लकड़ा मुख्य अतिथि के रुप में मौजुद रहीं। उन्होंने बाल सोषण को समाप्त करने की गंभीरता पर प्रकाश डाला, और ये भी बताया कि किस तरह दीप प्रज्वलित कर अँधेरे साये को समाप्त किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.