बिना लाइसेंस के चल रहे मान्या, सेलिब्रेशन, वृंदावन समेत कई बैंक्वेट हॉल्स सील, आरएमसी ने की बड़ी कार्रवाई…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: राजधानी में बिना लाइसेंस के बैक्वेंट हॉल और विवाह भवन चला रहे प्रबंधकों पर रांची नगर निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के बाद निगम की इंफोर्समेंट टीम ने कई बड़े बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया है। सील होने वाले बैंक्वेंट हॉल में मोरहाबादी स्थित मान्या पैलेस, करमटोली स्थित सिलेब्रेशन हॉल, वृंदावन पैलेस, अभिनंदन, माही, आशीर्वाद और गीतांजलि शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि इन बैक्वेट हॉल को लाइसेंस लेने के लिए नगर निगम की बाजार शाखा ने पहले ही नोटिस जारी किया था, इसके बावजूद उपरोक्त हॉल के प्रबंधकों ने लाइसेंस नहीं लिया है। ऐसे में बिना लाइसेंस लिये बैंक्वेट हॉल्स चलाने के एवज में यह कार्रवाई की गयी है। इस बारे में पुछे जाने पर नगर निगम के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।
ये खबर भी देखेंः