एकलव्य विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज, दर्जनों ग्रामीण सहित दो पुलिसकर्मी और एक पत्रकार घायल…

0
4

रिपोर्ट- मोहसीन खान, बिनोद सोनी

  • दूसरे गांव के ग्रामीणों ने नोकझोंक के बाद पुलिस पर किया पथराव।
  • एकलब्य विद्यालय निर्माण के लिए आहुत किया गया था ग्रामसभा।
  • गांव से बाहर के ग्रामीणों को रोकने के लिए किया गया था बैरिकेटिंग।
  • लाठी चार्ज के विरोध में रांची-डाल्टेनगंज सड़क विरोधी ग्रामीणों ने किया जाम।
  • दर्जनों ग्रामीण, दो पुलिसकर्मी और एक पत्रकार घायल।

चान्हो : मंगलवार को चान्हें प्रखंड के सिलागांई में ग्रामसभा की बैठक के दौरान हुए लाठी चार्ज में एक दर्जन से भी अधीक लोग घायल हुएं जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा ग्रामसभा की बैठक स्थगीत करना पड़ा।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, चान्हों प्रखंड के सिलागाई में मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रशासन की तरफ से एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण को लेकर ग्रामीणों से मंतव्य लिया जाना था, लेकिन सभा शुरू होने से पूर्व ही आसपास के कई गांव के ग्रामीणों का जुटान होना शुरू हो गया। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सभा स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए गांव की पहुंच पथ पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई थी, ज्यादा संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बैरेकेटिंग तोड़कर सभा स्थल पर जाना चाहा,  जिसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। ग्रामीणों के उग्र होता देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी भांजना शुरु कर दिया, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध किए जाने के बाद ग्राम सभा की बैठक जिला प्रशासन को स्थगित करना पड़ा।

दो पुलिस कर्मी और एक पत्रकार भी हुएं घायलः

ग्रामीण और पुलिस के बीच हुए झड़प में दर्जनों ग्रामीणों के साथ दो पुलिसकर्मी, और एक पत्रकार भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मी का नाम मनीष कुमार, एसएलसी जवान मैनेजर सिंह, खलारी थाना का चालक दुर्गा उरांव और खबर मंत्र के पत्रकार जावेद खान शामिल हैं।

बैरिकेटिंग दूसरे गांव के लोगों को ग्रामसभा की बैठक में शामिल होने से रोकने के लिए किया गया थाः

जिला प्रशासन ने ग्राम सभा की बैठक शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था। गांव के हर प्रवेश द्वार पर बैरेकेटिंग की गई थी। प्रशासन की कोशिश थी कि गांव से बाहर के किसी भी विरोधी को इस सभा में शामिल नहीं की जाए। लेकिन दूसरे गांव के लोग भी बैठक स्थल में पहुंचे और विरोध करने लगें, जिसके बाद पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी।

उग्र भीड़ ने पुलिस पर बरसाया पत्थरः

ज्ञात हो कि सिलागांई के लगभग 52 एकड़ जीएम लैंड के लगभग 16 एकड़ में केन्द्र सरकार द्वारा आदिवासी बच्चों के लिए 33 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय बनाने की स्वीकृति दी गयी है। विद्यालय निर्माण के लिए चान्हो अंचलाधिकारी की ओर से वर्ष 2010-11 में उक्त 52 एकड़ भूमी में से 16 एकड़ राज्य सरकार को सौंप दिया गया था, बाकी बचे जमीन में पूर्व से ही सरकारी स्कूल, पंचायत भवन, प्राईवेट स्कूल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, झखरा कुंबा, ग्रामीण संसद भवन के अलावा एक सरकारी भवन बना हुआ है। इन भवनों के निर्माण का किसी ने कभी भी विरोध नहीं किया था।

कुछ दिन पूर्व ही विद्यालय के निर्माणाधीन चहारदीवारी को तोड़ा गया थाः

जानकारी देते चलें कि एकलब्य विद्यालय निर्माण का विरोध करने वाले गुट ने कुछ दिन पहले ही निर्माणाधीन चारदीवारी को तोड़ दिया था। उसके बाद से विद्यालय निर्माण का कार्य रुका हुआ है।

रांची-डाल्टेनगंज सड़क जाम किया गयाः

एकलब्य विद्यालय निर्माण के विरोध में कुछ माह पहले ही विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची- डाल्टेनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शऩ कर चुके हैं। 2 सितंबर को 5 घंटे के लिए और 25 सितंबर को 12 घंटे के लिए एनएच 75 रांची-डाल्टेनगंज मुख्य मार्ग को जाम किया गया था और आज हुए लाठी चार्ज की घटना के बाद तिसरी बार सड़क को जाम किया गया। जमकर्ताओं ने स्थानीय विधायक बंधु तिर्की और सांसद सुदर्शन भगत के खिलाफ नारे लगाएं। उन्होंने बंधु तिर्की का पुतला भी जलाया। जाम कर्ताओं के साथ जिला प्रशासन ने वार्ता भी की, लेकिन वार्ता विफल रहा। वे जाम स्थल पर उपायुक्त को बुलाने के मांग पर अडिग रहें। जामकर्ता सीताराम उरांव को अविलंब रिहा करने की मांग कर रहे है। जामकर्ताओं का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा सीताराम उरांव को गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.