झारखंड सरकार, आपके दरवाजे पर आपके विकास के लिए कई योजनाएं लेकर खड़ी है, आप लाभ उठाएः जय कुमार राम, सीओ,कांके प्रखंड

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

कांके प्रखंड के इचापीढ़ी पंचायत में आयोजित किया गया “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम।
कांके सीओ जय कुमार राम ने लाभुकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से रुबरु हुवें।
सीओ ने ग्रामीणों को झारखंड सरकार के विकास योजनाओं की जानकारी दी।
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण।
स्थानीय पंचायत जन प्रतिनिधि मौके पर रहें मौजुद।

कांके: वर्तमान में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कांके प्रखंड के इचापीड़ी पंचायत में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जय कुमार राम, जीप सदस्य हिना परवीन, पंचायत समिति सदस्य ऐनुल हक अंसारी, मुखिया लाखो उरांव, कांग्रेस नेता सुरेश बैठा, जमील अख्तर, उप-मुखिया गुफरान अंसारी, पूर्व पंसस सबीबुल रहमान, संजर खान, मुश्ताक आलम ने संयुक्त रूप से किया।
कांके सीओ, जय कुमार राम पंचायत के लोगों से उनकी समस्या सुनते हुए.
मौके पर अंचलाधिकारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे कहा कि सरकार आपके दरवाजे पर आपकी योजना ले कर खुद आपके पास आई है। आप इसका लाभ उठाएं। सभी विभाग के स्टॉल लगे है आप आवेदन दें, जो त्वरित निष्पादन करने लायक है उसे ऑन द सपोर्ट निष्पादन किया जाएगा। इस दौरान अथिति के हाथों लाभुकों के बीच योजना की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

मौके पर अबुवा आवास, बृद्धा पेंशन, केसीसी, मुर्गी पालन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, जमीन से संबंधित कार्य, राशन एवं आधार कार्ड में संशोधन, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति प्रमाण पत्र, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन इत्यादि योजनाओं के स्टॉल पर ग्रामीणों की भीड़ देखी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सीआई बासुकीनाथ टुडू, बीएओ नंदेश्वर दास, राजस्व कर्मचारी विजय उरांव, सफीउल्लाह अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी, आसिफ अली का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.