झारखंड-बिहार को मिला वंदे भारत का सौगात, प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी……

0
9

रिपोर्ट:- बिनोद सोनी…..

राँची: केंद्रीय सरकार के जन उपयोगी योजना के तहत राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची पटना रांची वंदे भारत ट्रेन की शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ से रांची से पटना तय दूरी का समय यात्रियों के लिए घटा है। अब मात्र 6 घंटे में लोग इस ट्रेन से रांची से पटना जा सकेंगे। मेट्रो ट्रेन के तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस ट्रेन के निर्माण की खासियत यह है कि लगभग 80% तक इस ट्रेन का निर्माण भारतीय उत्पाद और तकनीक से हुआ है। इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में उन्नत सुविधाओं से लैस, 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रैन चलेगी।

झारखंड और बिहार के लोगों के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भोपाल से ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर सौगात के रूप में दी गई। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा अन्य चार वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को वंदे भारत ट्रेन में फ्री में सफर कराया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दिन राजधानी रांची के स्टेशनों पर स्कूली बच्चों एवं लोगों के द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी जमकर देखा गया। स्कूली बच्चों का कहना है कि प्रधानमंत्री के इस पहल की हम सब काफी सराहना करते हैं और इस प्रकार के सेमी हाई स्पीड ट्रेन के चलाए जाने से समय की बचत होगी, जिसका लाभ हम विद्यार्थी ले पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.