पिठोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट में शामिल चार अपराधियों को हथियार सहित किया गिरफ्तार…….

0
7

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची : पिठोरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सी.सी पेट्रोल पंप बाड़ू और 7 जून को आलम इंडेन गैस एजेंसी के कर्मियों के साथ लूट का उद्भेदन कर लिया है। इसमें शामिल हथियार के साथ चार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर ली है।

बुधवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम अपने कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली कि पिठोरिया थाना अंतर्गत रुद्रप्रयाग के समीप झाड़ी में बैठकर 5-6 अपराधी डकैती का योजना बना रहे हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में मुख्यालय-1 एएसपी मूमल राजपुरोहित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रुद्रप्रयाग के पास के झाड़ी में छापामारी कर 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन एक अपराधी झाड़ी का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक दो नाली कट्टा, एक जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल और 3600 रुपया नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर सीसी पेट्रोल पंप बाड़ू और पिथोरिया रोड में केला बागान के पास गैस एजेंसी के कर्मियों से लूटपाट करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार राम सेमर टोली कांके, गुंजन कुमार सिंह सुंदरनगर कांके, कृष्णा कुमार तांती मेनियस कॉलोनी कांके, सुमित कुमार सिंह बीएयू कैंपस कांके, शामिल है।

छापेमारी में मुख्यालय-1 की एएसपी मूमल राजपुरोहित, इंस्पेक्टर राजकुमार यादव, पिथोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गणेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक के.के ओझा और सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.