सीएम के काफिले पर पथराव करने वालों पर हो रहे पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में, भाजपा 6 जनवरी को करेगी जिला स्तरीय आंदोलन

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी ने कहा है कि ओरमांझी में युवती की नग्न सिर कटी लाश मिलने की घटना के 48 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी पुलिस अबतक सिर नही ढूंढ पाई है और राज्य पुलिस के मुखिया अपनी नाकामी छुपाने के लिए अनर्गल ब्यानबाजी कर रहे हैं।

पुलिस आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही हैः

वहीं बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमन्त्री के काफिले को रोके जाने की घटना को भी झारखण्ड पुलिस का निकम्मापन बताया। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखण्ड पुलिस के मुखिया अपने अधिकारियों के निक्कम्मेपन को छुपाने के लिए लोगों के स्वतः स्फूर्त आंदोलन करने वाले आम लोगों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिवार वालों को परेशान कर रही है।

1 वर्ष में 1765 महिलाओं के साथ हुई है बलात्कारः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश मे लॉ एंड आर्डर पूरी तरह विफल चुका है। इस कोरोना काल मे पूरे प्रदेश में 1765 महिलाओं के साथ पिछले एक साल में दुष्कर्म की घटना हुई है। प्रदेश मे प्रतिदिन पांच महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। दुष्कर्म पीड़िता से थाने मे सुबूत मांगा जाता है, राज्य मे हालात ख़राब है। ओरमांझी मे जिस लड़की की सिर काट कर हत्या कि गयी, अब तक उसका पता लगाने मे पुलिस विफल रही है। यह घटना निर्भया कांड से भी घिनौना हत्याकांड है।

6 जनवरी को भाजपा जिलास्तर पर करेगी जोरदार आंदोलनः

मुख्यमन्त्री के काफिले को रोकने वाले लोगों को DGP द्वारा गुंडा बोले जाने के बयान की भी बाबूलाल ने निंदा की। उन्होंने आगे कहा कि 6 जनवरी को पार्टी इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर जोरदार आंदोलन करेगी।

वही राँची की मेयर आशा लकड़ा ने पिछले एक साल में झारखण्ड में हुई बालात्कार।की घटना के आंकड़े पेश करते हुए कहा की  पूरे प्रदेश में 1 साल सबसे ज्यादा बलात्कार की पीड़िता आदिवासी महिलाएं रही हैं । इसके बाद अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.