काफिले पर हुए पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी हुए हैं घायल, झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की रखी मांग ….

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर बिते सोमवार को उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया था। इस घटना में एस्कॉर्ट में लगे जवान भी घायल हुए हैं। फिलहाल गंभीर रुप से घायल जवान का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है।

घटना में अपराधी किस्म के लोग थें शामिलः जोगेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, झारखंड पुलिस एसोसियेशन

इस पूरी घटना की झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में निंदा की हैं, साथ ही कहा कि इस तरह की घटना में अपराधी किस्म के लोग शामिल हैं। अपराधियों की शिनाख्त कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।  झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस हमेशा जनता की सेवा करती है, लेकिन अगर जनता ही इस तरह से पुलिस के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करेगी तो पुलिस भी शक्ति से पेश आएगी। एसोसिएशन की मांग है कि, जो भी अपराधी किस्म के लोग इस घटना में शामिल हैं, पुलिस उस पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.