मध्य प्रदेश की घटना और UCC के विरोध मे आदिवासी संगठनों ने किया भाजपा मुख्यालय का घेराव…

0
15

रिपोर्ट- बिनोद सोनी

मध्य प्रदेश की घटना पर भाजपा के आदिवासी सांसद और विधायक मौन क्यों हैं?
बाबूलाल मरांडी आदिवासी नही है क्या? मौन क्यों है बाबूलाल? आदिवासी नेता
बाबूलाल मरांडी को इस्तिफा देना चाहिएः आदिवासी नेता
भाजपा को देश से उखाड़ फेंकना होगा, भाजपा आदिवासियों के लिए सबसे बड़ा खतराः आदिवासी नेता

रांचीः शनिवार को झारखंड के आदिवासी संगठनों द्वारा राजधानी रांची स्थित बीजेपी कार्यालय का घेराव किया गया। घेराव से पूर्व आदिवासी संगठनों के नेता और कार्यकर्ता हरमू मैदान में जमा हुएं फिर जुलूस की शक्ल में बीजेपी कार्यालय की ओर बढें।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के कारन बीजेपी कार्यालय के बाहर पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। आदिवासी संगठनों द्वारा हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर बीजेपी कार्यालय की ओर बढ़ने लगें लेकिन बीच सड़क पर ही बैरीकेटिंग कर इन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया।

संगठन के नेताओं का कहना है कि मध्यप्रदेश में भाजपा नेता द्वारा एक आदिवासी युवक के उपर मुत्र त्यागा गया, लेकिन झारखंड में भाजपा के आदिवासी सांसद अर्जुन मुंडा, समीर उरांव और भाजपा के ही अन्य विधायकों ने अब तक इस घृणित घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। क्या ये लोग आदिवासी नही हैं? भाजपा का तलवा चाट रहे इन नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। इस दौरान UCC के विरोध में भी आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। आदिवासियों ने यूसीसी रद्द करने की मांग सरकार से की।

घेराव करने पहुंचे सभी नेता और कार्यकर्ताओं को घेरे में लेते हुए पुलिस द्वारा अरगोड़ा थाना ले जाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.