न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर लेने की बुजुर्ग महिला ने थाने में दिये आवेदन में कही बात, डायन कह कर महिला को किया जा रहा है प्रताड़ित.

0
12

रिपोर्ट – ओंकार विश्वकर्मा, कोडरमा

कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम पंचायत कोलगरमा की एक बुजुर्ग महिला ने डायन भूत कहकर प्रताड़ित किए जाने के मामले में कोडरमा थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

बुजुर्ग महिला ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि, कोलगरमा निवासी मेरे गोतिया गफूर अंसारी पिता भिखन मियां, जमीला खातून पति गफूर अंसारी, सफीक अंसारी पिता गफूर अंसारी, गुलशन खातून पति अनवर अंसारी पिछले तीन वर्षों से मुझे डायन होने का आरोप लगा कर प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने आगे लिखा है कि, जमीला खातून कहती है कि मेरा बेटा का कपड़ा फाड़ कर जादू टोना कर दी है, इसलिए मेरा बेटा पागल हो गया है, वहीं गफूर अंसारी कहता है कि, जादू-टोना करके मेरा काम ठप्प कर दिया है, सफीक अंसारी मुझे मारने के लिए उतावला रहता है। गुलशन खातून मेरे साथ हमेशा गाली-गलौज करते रहती है। गांव समाज में बैठक कर फैसला किया गया, लेकिन ये सभी फैसले को भी नही मानते हैं। मुझे डायन साबित करने के लिए गिरिडीह जिला के कोदोमरी एवं सतगावां खुट्टा में एक भगत के पास ले जाया गया, लेकिन भगत ने भी साबित नहीं कर पाया। मैं काफी परेशान हो चुकी हूं, अगर मेरे साथ इंसाफ नहीं किया गय, तो मैं कहीं भी आत्महत्या कर लूंगी।

बुजुर्ग महिला द्वारा थाने में दिया गया आवेदन.

बुजुर्ग महिला की लिखित शिकायत पर कोडरमा पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। इस मामले में कोडरमा पुलिस ने एक आरोपी, सफीक अंसारी को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई करने की बात कोडरमा पुलिस ने कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.