हरिनाथ साहू को लोकहित अधिकार पार्टी ने दिया मान, प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ-साथ राँची लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मनोनित किये गएं.

0
60

रिपोर्ट- वसीम अकरम…..

रांची(कांके प्रखंड) – लोकहित अधिकार पार्टी झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष, सुनील साहू ने राँची जिला के पूर्व कद्दावर भाजपा नेता हरिनाथ साहू, जो वर्तमान में लोकहित अधिकार पार्टी के नेता हैं, इनके राजनीतिक जागरुकता, सक्रियता, अनुभवों और सामाजिक न्याय के पक्षधर छवि को देखते हुवे इन्हें लोकहित अधिकार पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा का प्रभारी मनोनीत किया है।

हरिनाथ साहू की साफ सुथरी छवि और लोकप्रियता को देख कर पार्टी ने दिया मानः मोहम्मद अजहर

पार्टी के मीडिया प्रभारी, मोहम्मद अजहर आलम ने कहा कि, पिछले 18 जून को पूर्व भाजपा नेता हरिनाथ साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए थें। रांची लोकसभा क्षेत्र में जनता के बीच इनकी लोकप्रियता और साफ सुथरी छवि को देखते हुए पार्टी ने हरिनाथ साहू जी को प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी मनोनित किया है। मैं इन्हें पार्टी की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।

पुरी निष्ठा के साथ पार्टी का मान बढ़ाउंगाः हरिनाथ साहू

मौके पर हरिनाथ साहू ने कहा कि पार्टी ने मुझे एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। एक साथ मुझे दो दो पद पर विराजमान कर पार्टी ने मेरा मान बढ़ाया है। मैं जब भाजपा में था, तब भी पुरी क्षमता के साथ पार्टी के हीत में काम किया, लेकिन भाजपा ने मुझे सम्मान नहीं दिया। वहीं लोकहित अधिकार पार्टी ने मुझे पर विश्वास जताया है, जो मेरे लिए सम्मान की बात है। आने वाले लोकसभा चुनाव में लोकहित अधिकार पार्टी का उम्मीदवार होगा और जीत भी दर्ज करेगा। मैं पुरी निष्ठा के साथ निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा लोगों को कैसे मिले, इस दिशा में काम करुंगा। इसके अलावा गरीब, शोषित, पीड़ित जनता के पक्ष में खड़ा रहुंगा। उन्हें मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का मेरा प्रयास होगा।

बधाई एवं शुभकामनाएँ देने वालों में मुख्य रूप से कुंज बिहारी, रामविलास साहू, इमरान खान, अजीत कुमार, संजय साहू, सफीक अंसारी, बलदेव साहू, बेनी साहू, दिलीप उरांव, प्रदीप ठाकुर, रेनू साहू, रेखा कुमारी, गणेश लोहरा, रंगनाथ राम, राज किशोर राम, सूरज यादव, मुकुल नायक रूपम नायक, महेश पाहन, मुकेश प्रजापति, रूपाली मुंडा, प्रशांत बैठा, सुषमा देवी, मीना देवी, सुशीला महतो, दशमी देवी, कंचन रानी, सुमन महतो, रीना सिंह, राजू ठाकुर, अनिल मुंडा, लालू प्रजापति सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

यूनिफॉर्म सिविल कोड़ की जानकारी के लिए ये भी देखेंः

समान नागरिक संहिता (Uniform-Civil-Code) का विरोध क्यों?

Leave A Reply

Your email address will not be published.