चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण में HEC की अहम भूमिका, 17 माह से कर्मियों को नहीं मिला है वेतन…

0
15

रिपोर्ट- बिनोद सोनी..

रांचीः देश के अंतरिक्ष मिशन को आज एक नई बुलंदी मिलने वाली है। भारत के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट, चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण से देशभर के साथ-साथ एचईसी का नाम भी गौरवान्वित होने वाला है। हलांकि पूर्व में भी एचईसी, अंतरिक्ष में होने वाले प्रक्षेपणों में अपना बहुमुल्य योगदान दे चुका है। चन्द्रयान-3 की प्रक्षेपण को लेकर इस बार एचईसी के कर्मी काफी उत्साहित हैं और गौरवान्वित महसुस कर रहे हैं। प्रक्षेपण से पूर्व एचईसी कर्मियों ने केक काट कर जश्न मनाया।

होरिजेन्टल स्लाईडिंग डूर, यूटी क्रेन, टॉवर क्रेन समेत कई सामानों का निर्माण एचईसी में किया गयाः

आर्थिक तंगी से जूझने के बावजुद, देश ही नहीं विदेशों में भी कई उद्योगों को जन्म दे चुके एचईसी के कर्मियों का कहना है कि, आर्थिक तंगी के बावजूद भी जिस तरह से हम लोगों ने चन्द्रयान-3 में अपनी भूमिका निभाई हैं उसे ब्यां नहीं किया जा सकता। चन्द्रयान के लिए होरिजेन्टल स्लाइडिंग डोर, मोबाईल लॉन्चिंग पैड, यूटी क्रेन, टॉवर क्रेन से लेकर अन्य कई चीजों के निर्माण का जिम्मा एचईसी को मिला था, जिसे एचईसी ने बखुबी निभाया है।

एचईसी कर्मियों की केन्द्र सरकार से मांगः

कर्मियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि एचईसी को आर्थिक तंगी से उबारने की दिशा में पहल करे, ताकि एचईसी देश के विकास में अपना अहम योगदान देता रहे। आर्थिक तंगी की वजह से कर्मियों को 17 माह से वेतन नहीं मिला है, बावजुद एचईसी के कर्मियों ने अपना बहुमुल्य योगदान देते हुए इसरो के काम को निर्धारित समय पर पुरा करने का काम किया है। कर्मियों ने कहा कि अगर सरकार दो कदम आगे बढ़ने के लिए तैयार है, तो हम चार कदम आगे बढ़ेंगे, लेकिन आप दो कदम आगे तो बढ़िये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.