मालश्रृंग दुर्गा पूजा समति कांके के मुख्य संरक्षक हकीम अंसारी और आकाश कुमार बनाए गएं अध्यक्ष.

0
56

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड)- पिठोरिया स्थित मालश्रृंग में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, कांके की बैठक रविवार को पूर्व कैप्टन मोहन कुमार साहू की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान पूर्व जिला परिषद् सदस्य, हकीम अंसारी भी बैठक में शामिल हुएं।

मुख्य संरक्षक हकीम अंसारी, आकाश कुमार अध्यक्ष,  और उपाध्यक्ष रामकुमार को बनाया गयाः

बैठक में दुर्गा पूजा के लिए नई समिति का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से आकाश कुमार को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति मालश्रृंग कांके का अध्यक्ष चुना गया, वहीं पूर्व जीप सदस्य हकीम अंसारी, मन कुमार राम, जनक कुमार गुप्ता, चन्द्रदेव कश्यप, किशोर राम, चौधरी साहू, लखन उरांव, रामकुमार साहू को मुख्य संरक्षक, उपाध्यक्ष राम कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष काली चरण महतो, कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय कुमार कासी, महासचिव नीतीश कुमार, दीपू कुमार, सचिव अजित कुमार कश्यप, अविनाश कुमार, अमित नाग, उप सचिव आशीष कुमार, बीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार, देवीचरण महतो, उप-कोषाध्यक्ष भीम कुमार, सतीश कुमार कश्यप, संगठन मंत्री उमा शंकर, बिपिन कुमार, संरक्षक भीम सिंह, बुधनाथ महतो, बिंदु महतो, सुखनाथ महतो, मोहन साहू, सुरेश साहू, बन्नू कश्यप, जितवाहन महतो, पारस महतो, कपिल महतो, भानु साहू, बनू महतो, परणु महतो, रामबचन साहू, कश्मीर साहू, व्यस्थापक में सोनू, दयानंद, रोशन, जगत, अभिषेक, राहुल, रविंदर, रितेश, प्रकाश, रोहन, मनु, विकास, सरोज, पंचदीप, चीकू, छोटू, अमित, रामा, निकेत,विक़्क़ी, सुलेन्द्र, टिकला,प्रदीप को बनाया गया।

अब मालश्रृंग गांव में भी हर वर्ष होगा भव्य पूजा पंडाल का निर्माणः

मौके पर मौजूद समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व जीप सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि, मालश्रृंग गांव में इस वर्ष पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मालसरिंग में अब हर वर्ष पूजा पंडाल का भव्य तरीके से निर्माण किया जाएगा। यहां के श्रद्धालु पूजा करने के लिए दूर-दराज के गांवों में जाते थें, लेकिन इस बार से गांव में ही पूजा का आयोजन भव्य पंडाल में किया जाएगा, जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल होगा। हकीम अंसारी ने आगे कहा कि, पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा, इसके लिए समिति के तरफ से कमेटी का गठन कर लिया गया है। इसके अलावा पूजा पंडाल में वोलंटियर भी मौजूद रहेंगे जो श्रद्धालुओं की दर्शन और पूजा करने में मदद करेंगे। हकीम अंसारी ने कहा कि सभी के सहयोग से सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न किया जाएगा। पूजा में खलल डालने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत में बक्शा नही जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.