पूर्व विधायक बंधु तिर्की पर सरना समाज के युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप,  21 पड़हा के लोगों ने किया बंधु तिर्की का पुतला दहन…

0
53

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

अपने घर पर बुला कर बंधु तिर्की ने डंडे से किया सरना युवकों की पिटाई।
पीड़ित महादेव उरांव का आरोप, विधायक चमरा लिंडा से अनुशंसा करवाने के कारन बंधु तिर्की थें नाराज।
पीड़ित युवक सरना-मसना स्थल घेराबंदी का काम करवा रहे हैं।
बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा में काम करने से सरना युवको को किया मना।

रांचीः बुधवार की शायं बेड़ो में मांडर विधानसभा के पूर्व विधायक, बंधु तिर्की का पुतला दहन सरना समाज के लोगों ने किया। इस दौरान सरना समाज के लोगों ने बंधु तिर्की सरना विरोधी और बंधु तिर्की मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुतला दहन कार्यक्रम में 21 पड़हा के लोग शामिल रहें इससे पूर्व चान्हों में लगभग 300 की संख्या में 21 पड़हा के लोगों ने बैठक कर बंधु तिर्की के पुतला दहन करने का निर्णय लिया।

बंधु तिर्की पर सरना विरोधी होने का आरोपः

बंधु तिर्की पर आरोप है कि बंधु तिर्की सरना समाज के लोगों को सहयोग नही करते हैं, जबकि राजनीति सरना समाज के नाम पर ही करते हैं। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान महादेव उरांव ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा सरना-मसना स्थल घेराबंदी करने का कार्य निकला हुआ था। इस काम को करने के इच्छुक सरना समाज के कई युवक पूर्व विधायक बंधु तिर्की के अलावा उनकी बेटी जो वर्तमान में मांडर विधानसभा से विधायक है उनके पास कई बार गएं, जिसमें मैं भी शामिल था। लेकिन उन्होंने अनुशंसा नहीं किया, जिसके बाद इन युवकों ने विधायक चमरा लिंडा से अनुशंसा करवाया। चमरा लिंडा के अनुशंसा के बाद इन युवकों को सरना-मसना स्थल के घेराबंदी करवाने का काम मिलना शुरु हो गया, जिससे बंधु तिर्की काफी नाराज थें। बंधु तिर्की चाहते थें कि, सरना-मसना स्थल के घेराबंदी का काम उनके कार्यकर्ताओं को ही मिले। यहीं कारन है कि बंधु तिर्की इन युवकों से काफी नाराज थें। 10 जून को बंधु तिर्की ने मुझे(महादेव उरांव) और अन्य युवकों को अपने आवास पर बुलवाया और वहां जाते ही बंधु तिर्की अपशब्द कहते हुए मेरे साथ पहुंचे 2 और युवकों की पिटाई करनी शुरु कर दी, साथ ही ये धमकी भी दिया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में तुम लोग सरना-मसना स्थल का घेराव नहीं करो अन्यथा गोली मार देंगे।

सरना समाज आगामी चुनाव में बंधु तिर्की को सिखाएगा सबकः महादेव उरांव़ पीड़ित युवक

महादेव उरांव ने आगे कहा कि, बंधु तिर्की सरना आदिवासी नहीं है, इसलिए आदिवासियों को उनसे कोई उम्मीद नहीं रखना चाहिए। बंधु तिर्की आदिवासी विरोधी मानसिकता का है। बंधु तिर्की सिर्फ ईसा और मूसा का ही साथ देते हैं, इसलिए सरना समाज के लोगों को इनसे दूर रहने की जरुरत है। महादेव उरांव ने ये भी कहा कि मैं स्वयं दो बार चुनाव में बंधु तिर्की का सहयोग किया है, जिसके बदौलत इन्हें सरना समाज का वोट मिला और बंधु तिर्की चुनाव जीते भी, लेकिन इस घटना के बाद से सरना समाज के लोगों में काफी नाराजगी है और इसका खामियाजा बंधु तिर्की को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

15 जून को मांडर, इटकी और चान्हों में किया जाएगा पुतला दहनः

जानकारी देते चलें की 15 जून को मांडर में भी 21 पड़हा के लोग पूर्व विधायक, बंधु तिर्की का पुतला दहन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.