बुड़मू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर घंटों तड़पता रहा गंभीर रुप से घायल मरीज, गार्ड से लेकर चिकित्सक तक घंटों रहें गायब…

0
10

रिपोर्ट- अन्नू साहू(बुड़मू प्रखंड)

सड़क दुर्घटना में घायल युवक को 6 बजे सुबह लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुड़मू।
स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से लेकर गार्ड तक रहें गायब।
सुबह के नौ बजे तक कोई भी स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य केन्द्र नहीं पहुंचे।
बुढ़मू थानेदार ने केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी को लगाया फोन।
मैक्लुस्कीगंज के स्वास्थ्यकर्मी की नजर घायल युवक पड़ी, तो उसने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाने के लिए परिजनों को दी सलाह।

रांचीः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुडमू राम भरोसे चल रहा है। लाखों की आबादी को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए करोड़ों की लागत से बने इस स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं। अस्पताल के चिकित्सक और नर्स तो गायब रहते ही हैं, यहां स्वास्थ्य केन्द्र के गार्ड तक हमेशा गायब पाए जाते हैं। दवा के नाम पर यहां के दवाखाने में सिर्फ ओआरएस घोल दिखाई पड़ता है। गंभीर रुप से घायल मरीजों को अस्पताल के अंदर ले जाने के लिए यहां स्ट्रैचर तक की सुविधा नही है।

घटना शुक्रवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल एक मरीज को स्थानी लोग लेकर ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुडमू पहुंचे। लेकिन इस वक्त यहां चिकित्सक से लेकर गार्ड तक गायब मिलें। इस बीच युवक का खून लगातार बहता रहा, लेकिन उसे कोई सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इस बीच लगभग दो यूनिट खून युवक का पानी की तरह चिकित्सा के अभाव में बह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बुड़मू थाना के प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और मरीज की स्थिति देख कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को फोन लगाया, उन्होंने कहा कि मैं व्यवस्था करता हूं, लेकिन सुबह के नौ बजे तक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई चिकित्साकर्मी नहीं पहुंचे।

स्थिति की नजाकत को देखते हुए वहां मौजुद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रभारी को निलंबित कर कार्रवाई करने की मांग करने लगें। स्थानीय युवा ने बताया कि बुड़मू प्रखंड की आबादी लाखों में है। दूर दराज के ग्रामीण ईलाकों से यहां काफी मुश्किल से लोग ईलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां उन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है। यहां के प्रभारी ने इस स्वास्थ्य केन्द्र को खंडहर बना कर रखा हुआ है। यहां चिकित्सक तो गायब रहते ही हैं, नर्स और गार्ड भी हमेशा गायब रहते हैं। यहां के दवा खाने में कोई भी जरुरी दवा मौजुद नही है। स्वास्थ्य केन्द्र के दवाखाने में सिर्फ औआरएस का पैकेट और कॉटन रखा हुई है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक यहां के प्रभारी को हटाया नहीं जाता है, तब तक सड़क जाम रखा जाएगा। अगर जरुरत पड़ी तो लोग धरने पर भी बैठेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.