जिप सदस्य, सह भाजपा नेत्री आरती कुजूर द्वारा नमो किट का वितरण कार्यक्रम अनवरत जारी…

0
5

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः जिप सदस्य, नामकुम मध्य सह भाजपा नेत्री आरती कुजूर द्वारा खाद्य सामाग्री और नमो किट का वितरण कार्यक्रम अनवरत जारी है। इसी कड़ी में 31 मई को नामकुम प्रखंड के डूंगरी पंचायत स्थित मुरूम टोला में नमो सुरक्षा किट का वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि नामकुम प्रखंड के इसी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी और उसके बाद पूरे गांव की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गांव के प्रत्येक घरों में नमो सुरक्षा किट का वितरण किया गया था, साथ ही लोगों से इसका इस्तेमाल करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, अफवाहों पर ध्यान ना देने, मास्क का इस्तेमाल करने,  10 साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने का आग्रह भी किया गया था।

जिप सदस्य आरती कुजूर को नमो सुरक्षा किट रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। सांसद संजय सेठ ने जिप सदस्य आरती कुजूर को नमो किट का वितरण करने की जिम्मेवारी सौंपी है।

गर्भवती महिला को जिप सदस्य आरती कुजूर नमो किट देते हुए.

नमो सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, पंचायत समिति सदस्य अंजलि लकड़ा,रांची जिला 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, भाजपा खिजरी मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, महामंत्री राजू नायक, छोटू लोहरा, समाजसेवी धाना कच्छप, राजेश कच्छप, संजय टोप्पो, अजय नायक, शिवकुमार साहू, बुधवा कच्छप, गीता कच्छप सहित कई समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.