नामकुम प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लगातार जारी है जरुरतमंदों के बीच मोदी आहार का वितरण…

0
1

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः दिनांक 7 मई 2020 को नामकुम प्रखंड के सुदूरवर्ती जंगलों के बीच स्थित कई गांव के ग्रामीणों के बीच मोदी आहार का वितरण किया गया। दिनांक 6 मई 2020 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला परिषद् सदस्य, आरती कुजूर मागुबांध पहुंची थी, जहां ग्रामीणों ने बताया कि उनका क्षेत्र प्रखंड मुख्यालय से दूर है जंगल एवं पहाड़ों से घिरा है, यहां आवागमन की भी समस्या है।  लोक डाउन के कारण लोग गांव से बाहर काम करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं, जिसके कारण कुछ परिवारों के सामने अनाज की कमी है। मामले की जानकारी मिलने पर सभी ग्रामीणों को अनाज उपलब्ध कराने का वादा कर 6 मई को आरती कुजूर वापस लौट आईं और अनाज की व्यवस्था कर 7 मई की सुबह मागुबांध गांनव पहुंचकर जरूरतमंद 30 परिवारों के बीच मोदी आहार का वितरण किया।

मोदी आहार वितरण कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीमती आरती कुजूर, कुटियातू की पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा, वार्ड सदस्य गंझू मुंडा, समाजसेवी प्रकाश मुंडा, सूरज कुजूर, शिव साहू, राकेश कुमार, दुर्गा साहू का अहम योगदान रहा। उपस्थित लोगों ने ग्रामीणों को लॉकडाउन के मद्देनजर आपसी सौहार्द बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने एवं धैर्य बनाए रखने की अपील की, तथा हर समय यथासंभव मदद करने का भरोसा भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.