झारखंड आंगन मंच और बिरसा के संयुक्त तत्वाधान में 100 गरीबों के बीच किया गया खाद्य सामाग्रियों का वितरण…

0
5

ब्यूरो रिपोर्ट….

झारखंड आंगन मंच और बिरसा के संयुक्त तत्वाधान में 100 गरीबों के बीच किया गया खाद्य सामाग्रियों का वितरण…

धनबाद(फूलारिटांड): गुरुवार को झारखंड आंगन मंच और , बिंदरा इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च स्टडी एंड ऐक्शन(बिरसा) के संयुक्त तत्वाधान में जिले के फूलारिटांड़ के भुइयां टोला व अन्य गांव के लगभग 100 गरीब, जरुरतमंद लोगों के बीच सूखा खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया गया।

झारखंड आंगन मंच, धनबाद के पहल पर, बिंदरा इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च स्टडी एंड ऐक्शन (बिरसा)  , झारखंड,  के सहयोग से गुरुवार को तीसरे दिन क्षेत्र के फुलारीटांड़, कदम टांड़, तेतुलिया थोड्डा, उपर धौड़ा बेलाखोंदा, मधुड़ीह, नागदा, सिमाटांड़, कदमटांड़ व अन्य गांव गरीबों के बीच चावल, दाल, आलू, प्याज, चिवड़ा, गुड़, सरसो तेल, साबुन आदि  का वितरण किया गया। सामाग्रियों का वितरण मधुबन थाना प्रभारी सोनु कुमार चौधरी, झारखंड आंगन मंच के अध्यक्ष आरती कांत, उपाध्यक्ष नुरेमान अंसारी, सचिव सुभाष मिश्रा गयाली ने अपने हाथों से किया।

मौके पर आंगन मंच के सुभाष गयाली ने कहा कि आने वाले समय में भी लोकडाउन में किसी को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा। मंच का ये प्रयास है कि हर जरुरतमंदों तो खाद्य सामाग्री पहुंचाया जाए, इसके लिए मंच के सदस्य लगातार कार्य कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.