खूंटी के सुदूरवर्ती गांवों में कमल क्लब के सदस्य, कर रहे हैं मास्क और खाद्य सामाग्रियों का वितरण…

0
1

रिपोर्ट- रमेश मुंडा…

खूंटी के सुदूरवर्ती गांवों में कमल क्लब के सदस्य, कर रहे हैं मास्क और खाद्य सामाग्रियों का वितरण…

खूंटीः कोरोना महामारी के कारन 14 अप्रैल तक पूरे भारत में लॉक डाउन लागू है, जिसके कारन दिहाड़ी मजदूर और विशेष कर गरीब तबके के लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। इस स्थिति में कई सामाजिक, राजनीतिक और गैर सरकारी संगठन ऐसे दिहाड़ी मजदूर और गरीबों को खाद्य सामाग्री उपलब्ध करवाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में खूंटी जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुरहू प्रखंड के दिगड़ी पंचायत के दिगड़ी, रुताडीह और आसपास के गांवों में कमल क्लब जिला समिति, द्वारा घर-घर जाकर जरुरतमंदों के बीच निःशुल्क साबुन, मास्क और अनाज का वितरण किया जा रहा। इस कार्य में क्लब के जिला उपाध्यक्ष, विश गुड़िया, जिला सचिव बिनसाय मुंडा, सनिका बोदरा, प्रभात टुटी और अनमोल कन्डुलना लगे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.