Categories
ब्रेकिंग न्‍यूज

बलियापुर शिव मंदिर में भक्तों पर बरपा आसमानी कहर, दर्जन भर घायल, अस्पताल में भर्ती…..

9

रिपोर्ट :- अशोक कुमार….

धनबाद: धनबाद में आज वर्षा मानों कहर बन कर बरसी। पूरा जिला सुखाड़ की मार झेल रहा पर मानों आज बरखा रानी थोड़ी मेहरबान तो हुई लेकिन कहर बन कर टूटी। तेजी से बदलता मौसम अपना असर दिखा रहा है। सावन के इस पवित्र महीने में आज बलियापुर के परघा राजबाड़ी शिव मंदिर परिसर में वज्रपात हुआ। पवित्र सोमवारी को लेकर मंदिर परिसर में भीड़ भरी हुई थी । इस दौरान पूजा-अर्चना के लिए आए एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु वज्रपात के झटके से कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए मंदिर परिसर में आए सैकड़ों भक्तों में सन्नाटा सा पसर गया और अफरा तफरी मच गई। सभी बदहवास इधर उधर भागने लगे। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को तुरंत बलियापुर स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां सभी की हालत फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए एनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

लोगों ने बताया कि सावन की तीसरी सोमवारी होने के कारण सुबह से ही प्राचीन राजबाड़ी शिव मंदिर में पूजा करने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। इसी दौरान मौसम ने अंगड़ाई ली और जोरदार बारिश होने लगी। मूसलधार बारिश के बीच रह रह कर बिजली की कड़कने की आवाज आ रही थी। इसी दौरान मंदिर परिसर में वज्रपात हुआ और देखते ही देखते वज्रपात की चपेट में दर्जन भर लोग आ गए। सभी कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। इसके बाद सभी को बलियापुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसकी सूचना पाकर मासस के नेता बबलू महतो समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे और लोगों का हालचाल लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मंदिर में पूजा करने आए भक्तों ने बताया कि वज्रपात होने से बिजली का तार और वायरिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान भाग दौड़ में गिरने से एक महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे भी इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अधिकतर लोगों की हालत अब ठीक है।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *