घर में निर्मित शुद्ध खाद्य पदार्थों का स्टॉल स्नेह ने लगाया, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जागरुक

0

रिपोर्ट- सीता देवी, चास, बोकारो…

बोकारोः चास नगर निगम के समिप आईटिया मोड़ के समिप मेला का आयोजन किया गया। इस मेरे में स्नेह टीम ने भी अपना स्टॉल लगा कर स्नेह द्वारा आम जनता को घर में बनाए गए शुद्ध उत्पादों के बारे में जानकारी देकर स्टॉल में पहुंचे लोगों को जागरुक किया।

स्नेह के स्टॉल में स्नेह से जुड़ी महिलाओं की टीम द्वारा घर में उपयोग किए जाने वाले उत्पाद जैसे मशाला, चीनी, सरसो तेल, चना, सत्तु, बेसन, आटा जैसे कई गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को प्रदर्शित कर उसके बारे में स्टॉल में पहुंच रहे लोगों को जानकारी दी गई। स्नेह टीम की सदस्य ने बताया कि स्नेह टीम द्वारा आम जनता के बीच जिन उत्पादों को उपलब्ध करवाया जा रहा है, उसमें मिलावट नही है, या यूं कहें कि मिलावटी समान से आम जनों को बचाने के लिए ही स्नेह घर में निर्मित शुद्ध खाद्य पदार्थ लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ना पडे। स्नेह का एक मुख्य उद्देश्य आम लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करना भी है। स्नेह की टीम इन उत्पादों को ऑनलाईन ऑर्डर पर भी घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रही है। ऑन लाईन बिक्री के लिए स्नेह एप्प का उपयोग कर रही है, जिसका नाम है स्नेह एट योर होमइस एप्प पर लोग ईन कर उपभोक्ता उत्पादों का ऑर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर किए गए उत्पादों को स्नेह टीम के सदस्यों द्वारा ही उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचाया जाता है।

स्नेह के उत्पादों को प्रदर्शित करते स्नेह के सदस्य.

स्टॉल में मौजुद स्नेह टीम की सदस्या, अनिता देवी ने बारी-बारी से हर उत्पादों की जानकारी स्टॉल में पहुंचे आम और गणमान्य लोगों को दी। स्नेह के स्टॉल में डा. प्रितम कुमार, डा. अशोक राज, डा. मुकेश सिंह, नगर निगम के सीओ, स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ भी पहुंचे और स्टॉल में प्रदर्शित उत्पादों के गुणवत्ता की सरहाना कियें।

जानकारी देते चलें कि बिरसा कंपेनियन द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थित में सुधार और उनके जीवन स्तर में सुधार करने के उद्देशय से स्नेह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्नेह टीम के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराना, उत्पादों का निर्माण, मार्केटिंग और मैनेजमेंट पर काम कर किया जा रहा है।

मेला परिसर में प्रदर्शित स्नेह के स्टॉल को संचालित करने में बिरेन्दर कुमार, चंडी बाउरी, आरती देवी, हेमंती देवी, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, रेमका भगत, पुजा देवी, फूलकुमारी देवी, रंजीत, पुजू रानी और सीता देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.