मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी को मिला जीत का ताज, भाजपा को झटका……
रिपोर्ट :- वसीम अकरम…..
राँची: झारखंड में मांडर विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 24117 वोटों से हराकर जीत अपने नाम कर लिया है। भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने मतगणना के 18 राउंड में ही हार स्वीकार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को बधाई दे दी थी।
मांडर विधानसभा में 23 जून को हुए उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले ने कांग्रेस की राह आसान कर दी। भाजपा की हार की सबसे बड़ी वजह देव कुमार धान को बताया जा रहा है, जिन्होंने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश कर दी। एआईएमआईएम समर्थित धान तीसरे स्थान पर रहे हैं। यदि उनके वोट को भाजपा उम्मीदवार को मिले मत में जोड़ दें तो योग कांग्रेस उम्मीदवार को मिले वोट से अधिक है। गौरतलब है कि खुद असदुद्दीन ओवैसी भी धान के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।
गौरतलब है कि बंधु तिर्की को आय से अधिक संपत्ति मामले में तीन साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी। खाली हुए मांडर विधानसभा में उपचुनाव में कांग्रेस ने उनकी बेटी को शिल्पी नेहा तिर्की को उम्मीदवार बनाया। वहीं, भाजपा ने देव कुमार धान की नाराजगी मोल लेते हुए गंगोत्री कुजुर पर दांव लगाया।