रातू प्रखंड के पुरियों पंचायत की मुखिया के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और राँची उपायुक्त से की गई शिकायत…….

0
9

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: रातू प्रखंड के पुरियों पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के खिलाफ में राज्य निर्वाचन आयोग, राँची उपायुक्त और रातू प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता रातू प्रखंड के ही पुरियों पंचायत के परेहपाठ निवासी महफूज अंसारी हैं।

महफूज अंसारी ने अपनी शिकायत पर मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं एक किसान हूँ। दिनांक 10/12/2022 को मैं “मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना” के तहत आवेदन करने के लिए हमारे पंचायत (पुरियों पंचायत) के मुखिया ज्योति देवी के पास आवेदन में अनुशंसा कराने गया था। लेकिन मुखिया जी मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए यह कहते हुए आवेदन को निरस्त कर दी कि तुमने चुनाव में मुझे वोट नही दिए हो तुम्हारा काम मैं नही करूंगी। और आवेदन में अनुशंसा कर चुकी अपनी सिग्नेचर और मोहर को पेन से काट दी। जबकि वहां पर सभी व्यक्तियों का आवेदन को मुखिया के द्वारा अनुशंसा किया गया। वहां पर सभी व्यक्तियों के सामने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर बेज्जती की। जबकि मैं आवेदन की सभी अहर्ता को पूरी करता हूँ। फिर भी वोट नहीं देने कारण राज्य सरकार के किसानों के लिए “मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना” के आवेदन को मुखिया द्वारा रद्द किया गया। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में जानकारी दी है कि पुरियों पंचायत के मुखिया ज्योति देवी के द्वारा पंचायत में घुसघोरी, भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसका सही से जांच कराया जाए तो, मुखिया पर सभी आरोप साबित हो जाएंगे।

आवेदनकर्ता महफूज़ अंसारी ने चुनाव आयोग और रांची उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा है कि रातू प्रखण्ड के पुरीयी पंचायत की मुखिया ज्योति देवी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मुखिया पद से निलंबित कर हमारे पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की कृपा की जाए।

वहीं मुखिया ज्योति देवी से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वह गलत है आवेदनकर्ता मेरे पास नहीं आए थे बल्कि अपने भाई को भेजे थे।
हालांकि आवेदनकर्ता ने मीडिया को मुखिया से फोन पर बातचीत का एक ऑडियो भी उपलब्ध कराया है जिसपर मुखिया ने स्वीकारा है कि मैंने आवेदन में सिग्नेचर करके काट दी क्योकि चुनाव के समय तुम मेरे विरुद्ध काम किये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.