दिव्यांग जन और मानसिक रोगियों के लिए बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति ने रामगड़ के हेसला में लगाया चिकित्सा शिविर…

0
11

ब्यूरो रिपोर्ट…

रामगढ़ः रामगड़ जिला अंतर्गत हेसला में बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति द्वारा मानसिक दिव्यांगजनों के लिए चिकित्सा एवं जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 5 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के दिव्यांगजन पहुंचे और शिविर का लाभ उठाया।

शिविर में रामगड़ जिले के सूदुरवर्ती क्षेत्र भुरकुंडा, हेसला,पोचरा, बरकाकाना समेत रामगढ़ के दिव्यांगजन और मानसीक रोगी पहुंचें। चिकित्सा शिविर में दिव्यांगजन और मानसीक रोगियों का निःशुल्क ईलाज और काउंसलिंग किया गया। दिव्यांग(आटिज्म, मेंटल रिटायर्ड)बच्चों के साथ शिविर में पहुंचे उनके अभिभावकों को जागरुक किया गया। हेसला में शिविर का आयोजन संस्था के रामगढ़ जिला प्रभारी, मनिषा कोंडल द्वारा किया गया था। इस आयोजन में स्थानीय निवासियों का सहयोग एवं भागीदारी सराहनीय रहा।

दिव्यांग(आटिज्म, मेंटल रिटायर्ड)बच्चों का ईलाज करतीं डा. अनुराधा वत्स.

स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए अतिथियों ने कहा कि, मानसिक परेशानियों में अंधविश्वासी नहीं होना चाहिए एवं उचित समय पर जल्द ही डॉक्टर से सलाह ले कर इलाज कराना चाहिए। गाँवों में डायन प्रथा की रोकथाम अनिवार्य रूप से हो, ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए। दिव्यांगजन एवं विशेष बच्चों के उत्थान हेतु कौशल प्रशिक्षण एवं स्थानीय स्तर पर विशेष बच्चों के लिए रामगढ़ में केंद्र स्थापित की जाएगी, जिससे रामगढ़ के विशेष बच्चों को लाभ मिल सके। संस्था इसके लिए प्रयासरत है।

चिकित्सा शिविर में उपस्थित संस्था के सदस्य और अतिथिगण.

शिविर में मुख्य अतिथि डॉ अनुराधा वत्स, डॉ निशांत विभास, राजु कुमार सिंह, मलिका दत्ता एवं गणमान्य व्यक्तियों में पवन कुमार शर्मा, सिट्टू सलुजा, लालधनी प्रजापति, शिवानी अग्रवाल, ज्योति कुमारी, आशिष कुमार,  राहुल कुमार, मधु देवी और पूनम टोप्पो उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.