बिरसा जैविक उद्यान में हुआ बड़ा हादसा, जैविक उद्यान को किया गया सील…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
बिरसा जैविक उद्यान में हुआ बड़ा हादसा, जैविक उद्यान को किया गया सील…
रांचीः राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां बाघिन के हमले में एक युवक की मृत्यु हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है, कि जैविक उद्यान में पहुंचे युवक ने बाघिन के बाड़े के समीप पहुंच कर पहले एक पेड़ पर चढ़ गया और फिर बाघिन के बाड़े में छलांग लगा दी, जिसके बाद उसने बाघिन को नमस्ते करने की कोशिश की, तभी बाघिन ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत बाघिन के बाड़े में ही हो गई।
युवक असामान्य हरकत कर रहा थाः प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक जिस तरह की हरकत कर रहा था, उससे उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नही लग रही थी। इस घटना के संबंध में उद्यान के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
घटना के बाद उद्यान को किया गया सीलः
इस घटना के बाद चिड़ियांघर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पाकर चिड़ियां घर के अधिकारी, कर्मचारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल सभी सैलानिओं को बाहर निकाल कर चिड़ियां घर को सील कर दिया गया है।