भोजपुरी मगही अंगिका और मैथली मंच ने एक बार फिर बोला राज्य सरकार पर हमला……
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….
राँची: भोजपुरी मगही अंगिका और मैथली मंच ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है। मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा, दो जिले बोकारो और धनबाद से भोजपुरी और मगही भाषा को हटाया जाना राज्य सरकार का प्रायोजित निर्णय है। इस निर्णय के खिलाफ सभी कमर कस चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के चौबीसों जिलों में भोजपुरी , मगही , मैथली और अंगिका भाषा को लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने भाषा के आंदोलन को लेकर कहा, आगामी 27 फरवरी को मंच की ओर से प्रतिकार सभा पूरे राज्य में जिला स्तर पर होगा जिसकी शुरुआत रांची से होगी।