छठी जेपीएससी मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को रखा बरकरार, 326 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द…….
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी…..
राँची: छठी जेपीएससी रिजल्ट को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के आदेश को सही ठहराते हुए छठी जेपीएससी रिजल्ट खारिज कर दिया है। झारखंड हाई कोर्ट के इस फैसले से जेपीएससी रिजल्ट में सफल में 326 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है
झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता के अनुसार कोर्ट के इस फैसले के बाद पुरानी मेरिट लिस्ट को रद्द कर नया मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा। जिसके मुताबिक 100 से ज्यादा अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। जबकि उतने ही अभ्यर्थियों को नई मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा। बता दें कि एकल पीठ ने पूर्व में छठी जेपीएससी के रिजल्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि पेपर वन का अंक कुल प्राप्तांक में जोड़ा जाना सही नहीं है। झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सुनवाई हुई।