लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में दी चुनौती, बेल की भी लगाई गुहार…….
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….
राँची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे लालू यादव ने हाईकोर्ट की तरफ रूख किया है। लालू ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार के मुताबिक़ झारखण्ड हाईकोर्ट में सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की गई है। साथ ही बेल की गुहार भी लगायी है।
लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनायी है गौरतलब कि चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनायी गयी है। साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया हैं।