बाबूलाल मरांड़ी का सत्ताधारी दल के विधायकों पर बड़ा हमला, नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ का लगाया आरोप…

0
5

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः  अपने दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे बीजेपी विधायक दल के नेता व झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सरकार और उनके मंत्रियों पर जमकर भड़ास निकाला। बाबूलाल मरांडी ने धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह के आवास पर ब्यान देते हुए सत्ताधारी दल के विधायकों पर नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ होने का आरोप लगाया।

सत्ताधारी दल के विधायक रात के अंधेरे में नक्सलियों से करते हैं मुलाकातः बाबूलाल मरांडी, नेता विधायक दल, भाजपा

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधायक सिक्योरिटी को छोड़कर रात के अंधेरे में जंगलों में जाते हैं और वहां नक्सलियों से मुलाकात करते हैं। नक्सलियों से सांठगांठ रखने वाले विधायकों के नाम बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर जांच एजेंसी उनसे इस मुद्दे पर संपर्क कर नाम जानना चाहेगी तो वे बताने को तैयार हैं। साथ ही समय आने पर यह भी बताने का काम करेंगे कि वे लोग कब, कहां और किस वक्त किससे मिलने का काम करते हैं।

कानून व्यवस्था सुचारु करने में सरकार असफल रही, तो भाजपा सड़क से सदन तक करेंगी आंदोलनः बाबूलाल मरांडी, नेता विधायक दल, भाजपा

सरकार को लेकर आगे उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। व्यापारियों को धमकाया जा रहा है, लेकिन सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। उन्होंने सूबे की सरकार को चेताया कि, अगर सरकार विकास और कानून व्यवस्था को सुचारु करने में असफल रहती है तो भाजपा सरकार को व्यवस्था में बदलाव के लिए मजबूर करेगी, इसके तहत सड़क से सदन तक भाजपा आंदोलन करेगी।

डीवीसी को भी है पैसे की जरुरतः बाबूलाल मरांडी, नेता विधायक दल, भाजपा

आरबीआई से जेवीवीएनएल का पैसा काटे जाने के सवाल पर कहा कि डीवीसी भी एक संस्था है। उसकी भी खर्च है। वह भी कोयला लेता है। कर्मियों को पेमेंट करता है। इसलिए उसको भी पैसे की जरूरत है। इसके लिए राज्य सरकार को चाहिए था कि दोनों मिल बैठ कर समस्या का समाधान निकालें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.