अमन ग्रुप ने अरसण्डे घटना से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का किया मांग, बिजली विभाग के जीएम को सौंपा मांग पत्र…….
रिपोर्ट :- वसीम अकरम….
राँची: अमन ग्रुप के एक प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के जीएम कार्यालय पहुँच कर जीएम के नाम एक मांग पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि कांके अरसण्डे में 14,08,2022 को तिरंगा झण्डा लगाने के क्रम में 11 हजार हाई वोल्ट बिजली के सम्पर्क में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चे शिवकुमार झा के पुत्र विनत झा, पुत्री पूजा कुमारी, तथा आरती कुमारी की देहांत हो गया था। इस मामले को ले कर अमन ग्रुप के पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी, जिसके बाद बिजली विभाग के जीएम को मांगपत्र सौप कर पीड़ित परिवार को 30 लाख के मुआवजे के साथ – साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नॉकरी देने की मांग की है।
प्रतिनिधमंडल मंडल में अमन ग्रुप के अध्यक्ष अताउल्लाह अन्सारी, सचिव अमन राज़, महासचिव हनीफ अन्सारी संरक्षक, अजीज अन्सारी, समीम बड़ेहार, हाजी सरीफ अन्सारी, आलम अन्सारी मौजूद थे।