सुंदर पहाड़ी, पहाड़पुर के लगभग 450 कार्डधारी फ्री राशन से वंचित, पुरे लोकडाउन में एक बार भी नहीं मिला फ्री मिलने वाला राशन…

0
8

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः जनवितरण प्रणाली में एक से बढ़कर एक मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आए दिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर राशन की कालाबाजारी और कम राशन दिये जानें का आरोप लगता रहा है और जांचोपरांत मामला सही होने पर दुकानदारों पर विधि सम्मत कार्रवाई भी हुई है, बावजुद इसके कालाबाजारी और कम राशन दिये जाने का मामला लगातार सामने आ रह है।

पहाड़पुर पंचायत के लगभग 450 कार्डधारियों को नहीं दिया गया फ्री में दिया जा रहा चावलः

ताजा मामला है गोड्डा जिला, सुन्दर पहाड़ी प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत का, जहां जिया जोड़ी गांव के राशऩ डीलर “केस बगान महिला स्वयं सहायता समुह” ने पंचायत के लगभग 450 राशन कार्डधारियों के बीच लॉक डाउन में फ्री मिलने वाले राशन का वितरण एक बार भी नहीं किया। पंचायत के कार्डधारियों ने ये भी आरोप लगाया है कि, डीलर द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल की जगह 2 से 2.5 किलोग्राम चावल ही दिया जाता है। इतना ही नही कई बार कार्डधारियों से ठेपा या हस्ताक्षर तो कार्ड पर लगवा लिया जाता है, लेकिन राशन नहीं दिया जाता है, जब कार्डधारी विरोध करते हैं, तो उन्हें धमकी दी जाती है।

आक्रोशित कार्डधारियों ने किया सड़क जामः

इस मामले को लेकर बुधवार को हासा और भाषा जोगोव संगठन की नेत्री, मैरी निशा के नेतृत्व में पहाड़पुर पंचायत के कार्डधारियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और डीलर पर कार्रवाई करने की मांग रखी। मौके पर कार्डधारियों ने बताया कि, सरकार लोक डाउन लागू होने के बाद से गरीबों को फ्री में अनाज दे रही है। लेकिन पहाड़पुर पंचायत के लगभग 450 कार्डधारियों को एक बार भी सरकार की ओर दिया जा रहा फ्री का राशन नहीं दिया गया है। इस मामले पर पूर्व में ही डीलर के खिलाफ, एम.ओ, सी.ओ. और बी.डी.ओ. समेत अन्य अधिकारियों के पास लिखित शिकायत किया गया, लेकिन अब तक ना ही डीलर के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया है और ना ही कार्डधारियों को राशन ही दिया गया है।

प्रभारी एम. ओ, संतोष कुमार ने गुरुवार को राशन देने का दिया आश्वासनः

कार्डधारियों द्वारा सड़क जाम करने की शिकायत मिलने के बाद सुंदर पहाड़ी प्रखंड के प्रभारी एम.ओ. संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। यहां आक्रोशित कार्डधारियों ने अपनी बात एम ओ के समक्ष रखी। एम.ओ. ने कार्डधारियों को आश्वासन दिया है कि गुरुवार को कार्डधारियों को राशन दिया जाएगा।

कहीं ये झुठा आश्वासन तो नहीं !

सवाल ये कि एम. ओ. 2020 के लोक डाउन से लेकर अब तक मिलने वाले फ्री राशन का वितरण कार्डधारियों के बीच किस प्रकार करवाएंगे। इतनी अधीक मात्रा में राशऩ एमओ साहब कैसे एक दिन में उपलब्ध करवा पाएंगे? स्पष्ट है कि, एम. ओ. सड़क जाम हटाने या फिर मामले को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कार्डधारियों को झुठा आश्वासन दिये हैं। ये गुरुवार को ही पता चल पाएगा।

इस मामले पर ताजा खबर झारखंड की टीम ने प्रभारी एम.ओ, संतोष कुमार से उनके मोबाईल नंबर 9113398459 पर संपर्क किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.