अभय कुमार ने पिठोरिया थाने का लिया पदभार, कहा क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता……

0
11

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची/पिठोरिया: पिठोरिया थाना प्रभारी के पद पर शनिवार को नए थानेदार अभय कुमार ने अपना पदभार संभाला मौके पर पूर्व थाना प्रभारी रविशंकर ने अभय कुमार को पदभार सौंपा, इस दौरान पिठोरिया थाना के स्टाफ की ओर से नए थाना प्रभारी का बुके देकर स्वागत किया गया।

वहीं क्षेत्र से कई समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी नए थानेदार अभय कुमार का स्वागत किया, इस दौरान पुराने थानेदार रविशंकर को भी थाने के स्टाफ और क्षेत्र के समाजसेवियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गई।

मौके पर पहुंचे नए थानेदार अभय कुमार ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है। पुलिस और पब्लिक के बीच भी संबंध मजबूत बनाना है, ताकि लोग अपनी समस्या को लेकर सीधा थाने तक बिना भय के पहुंच सके। लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना है। साथ ही पूर्व में जितने भी मामले थाने में लंबित है उसे तत्काल निष्पादन भी करना मेरा पहला प्राथमिकता है। वहीं क्षेत्र के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि, सभी के सहयोग से क्षेत्र को स्वच्छ वातावरण में अपराध मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। पिठोरिया पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में हाजिर है।

जानकारी देते चले के रांची एसएसपी के द्वारा शुक्रवार देर रात को 20 थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर का तबादला और पदस्थापन किया गया है, जिसके बाद नए प्रभारी अपने अपने थानों में पदग्रहण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.