रिपोर्ट:- वसीम अकरम….
राँची: कांके क्षेत्र के समाजसेवी सह झामुमो युवा नेता जुल्फान खान और झामुमो युवा नेता सह ऊपर कोनकी अंजुमन कमिटी के नयाब सेक्रेटरी वसीम अकरम ने रविवार को पिठोरिया थाना के नए थाना प्रभारी अभय कुमार को बुके देकर स्वागत किया।
मौके पर दोनों समाजसेवियों ने क्षेत्र की समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराया। वहीं थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस का हर हाल में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान थाना प्रभारी ने भी भरोसा दिलाया कि, पिठोरिया पुलिस के द्वारा क्षेत्र में अपराध मुक्त और आपसी सौहार्द बनी रहेगी।
वहीं झामुमो नेता वसीम अकरम ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में नशा के कारोबारियों पर अंकुश लगाने की अपील की। इस पर थाना प्रभारी ने कहा की हम लोग इस पर गंभीर हैं। नशा व्यपारियों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी भी की जाएगी और कानून सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।