आरती कुजूर नामकुम लैंप्स की अध्यक्ष निर्वाचित, कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न,कई प्रस्ताव पारित…

0

ब्यूरो रिपोर्ट…
रांचीः दिनांक 26 नवंबर 2023 को नामकुम लैंप्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष और निदेशकों की पहली कार्यकारिणी बैठक नामकुम लैंप्स में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष आरती कुजूर ने किया और संचालन लैंप्स के प्रबंधक नीरज कुमार ने किया।

लैंप्स प्रबंधक ने सर्वप्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष और निदेशकों का स्वागत किया और बैठक के बिंदु पर प्रकाश डाला बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से निम्न प्रस्ताव पारित किया सभी स्थानों पर नए अध्यक्ष और निदेशकों का हस्ताक्षर बदलना,लैंप्स परिसर में शौचालय की व्यवस्था करना,केंद्र सरकार के निर्देशानुसार नामकुम लैंप्स का नाम बदलकर नामकुम बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड करना, दो सहकारी विशेषज्ञ का मनोनयन करना, धान खरीद के मामले में कारवाई करना,सहित नामकुम लैंप्स को और आगे बढ़ाना।

उपस्थित निदेशकों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष, आरती कुजूर ने कहा कि नामकुम लैंप्स सहकारी समिति में सबसे अच्छा काम कर रहा है, इसे और आगे बढ़ाना है। केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों को कई नए कार्य दिए हैं, उसे करते हुए लैंप्स से जुड़े लोगों और किसानों के आय के श्रोत को बढ़ाना होगा और इसके लिए सभी को एक परिवार की तरह मिलकर काम करना होगा।

बैठक में अध्यक्ष आरती कुजुर के साथ,प्रबंधक नीरज कुमार,निदेशक सुनीता देवी, आरती देवी, सीमा नायक, ब्रजेश कुमार,ललिता देवी, डॉ लक्ष्मी नारायण, लुईस तिग्गा, त्रिवेणी झा, केदारनाथ वर्मा, अनिल कुमार सिंह सहित लैंप्स के सभी कर्मचारी उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.