कांके प्रखंड के कोनकी और ईजापीढ़ी पंचायत में “आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित, लाभुकों में हर्ष का माहौल…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची: राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कांके प्रखंड के ऊपर कोनकी पंचायत और इचापीड़ी पंचायत में “आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों आवेदन लिए गए। वहीं कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया।
समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा हैः प्रखंड विकास पदाधिकारी
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवंत भट्ट ने कहा कि, आप की योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी विभाग के अधिकारी जनता के द्वार तक पहुंच रहे है और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ लाभुकों की समस्याओं का निपटारा भी कर रहे हैं। किसी कारणवश किन्हीं लाभुकों का विकास से संबंधित किसी भी तरह का समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ हो, तो इस कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो चरणों में चलाया जा रहा है पहले चरण में 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, वहीं दूसरे चरण में 1 नवंबर से 14 नवंबर तक चलाया जाएगा।
लाभुकों को नहीं लगाना पड़ रहा है दफ्तरों का चक्करः प्रमुख़, कांके प्रखंड
वहीं कांके प्रखंड के प्रमुख, सोमनाथ मुंडा ने कहा कि, पहले सरकारी दफ्तरों का चक्कर जनता लगाती थी लेकिन सरकार के इस पहल से अब खुद सरकार जनता के द्वार तक पहुंच रही हैं और उनकी समस्याओं का निष्पादन कर रहे हैं।
अधिकारी लाभुकों के दरवाजे तक जा रहे हैंः उप-प्रमुख़, कांके प्रखंड
उप-प्रमुख अंजय बैठा ने कहा कि, जनता अपनी समस्याओं को लेकर लगातार हम जैसे जनप्रतिनिधियों के पास आते थें, फिर उन्हें अपने काम के लिए महीनों तक सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन राज्य सरकार के इस कार्यक्रम से अब उनके घर पर ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
बिचौलिया, दलालों से मिली लाभुकों को मुक्तिः हिना परवीन, जिप सदस्य
कांके जिला परिषद सदस्य, हिना परवीन ने कहा कि राज्य सरकार के इस कार्यक्रम से ग्रामीणों को बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है। इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा, क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी योजनाएं पारदर्शी है। इसमें अधिकारी सीधा जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर रहे हैं। इसमें बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं है।
परिसंपत्ति वितरण करते जीप सदस्य, हिना परवीन.
कार्यक्रम में उपस्थित रहेंः
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र का भी वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कांके अंचलाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्वेदी, कांके पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, ऊपर कोनकी पंचायत मुखिया लाला महाली, इचापीड़ी पंचायत मुखिया लाखों उरांव, पंचायत समिति सदस्य ऐनुल हक अंसारी, रांची जिला महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन प्रताप गांगुली, झामुमो कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर, उप मुखिया गुफरान अंसारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सबीबुल रहमान, सफदर अली, सफीउल्लाह अंसारी, पीरुटोला सदर मोतिउर रहमान, साथ ही प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थें।