रिपोर्ट- निकह्त परवीन…
रांचीः मंगलवार को राजधानी रांची के कोकर स्थित, भाभा नगर में कर्रा सोसायटी फॉर रूरल एक्शन, श्रेष्ठ नेत्रालय एवं समाजसेवी बेबी गाड़ी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में वृद्ध और युवाओं ने नेत्र जांच करवाया।
निःशुल्क नेत्र जांच करते चिकित्सक.
कैंप में उपस्थित चिकित्सकों ने वृद्ध और युवाओं के नेत्र जांच के बाद जरूरी सलाह दी। भाभा नगर में इस कैंप को लगाने का एक मुख्य उद्देश्य यह था कि, यह एक सलम एरिया है जिसमें गरीब तबके के लोग रहते हैं। यहां ज्यादातर वैसे लोगो रहते हैं, जो प्रतिदिन मजदुरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। काम के दौरान इन्हें अपने लिये समय नहीं मिल पाता है, जिसके कारन यहां कैंप आयोजित कर नेत्र जांच किया गया। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि हर दूसरा-तीसरा व्यक्ति आंखों की परेशानी से जूझ रहा है। उनके परेशानियों को देखते हुए उन तक यह सुविधा कर्रा सोसायटी फॉर रूरल एक्शन द्वारा पहुंचाई जा रही है। निःशुल्क आई चेक अप कैंप में 60 लोगों ने अपनी जांच करवाई और चिकित्सकों से जरूरी परामर्श लिया।
नेत्र कैंप के सफल संचालन में कर्रा सोसाइटी के गणेश कुमार सिंह, निकहत प्रवीण, समाजसेवी बेबी गाड़ी, श्रेष्ठ नेत्रालय के श्यामल जी, नाहिद, आमिर और अभिषेक ने मुख्य भूमिका निभाई।