62 बंधुवा मजदूरों की व्यथा ताजा खबर झारखंड की टीम ने प्रशासन तक पहुंचाई, जल्द ही इन्हें बस से भेजा जाएगा छत्तीसगड़

0
3

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः बिते शुक्रवार को ताजा खबर झारखंड के कार्यालय में पिठोरिया थाना में संचालित एक इंट भट्टा में लॉक डाउन के कारन कूल 62 मजदूरों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। ये सभी मजदूर छत्तीसगड़ के निवासी हैं और इस इंट भट्टे में मजदूर सप्लायर के माध्यम से पहुंचे थें। वर्तमान में इंट भट्टा में काम बंद है और मजदूरों को सिर्फ खाने का ही पैसा दिया जा रहा है। यहां एक महिला और एक पुरुष मजदूर की तबियत भी खराब है, जिसके कारन ये लोग अपने राज्य छत्तीसगड़ लौटना चाहते हैं। लेकिन मजदूर सप्लायर इन्हें वापस भेजना नही चाहते हैं, क्योकि सप्लायर ने इन मजदूरों को कर्ज देकर बंधुवा मजदूर बना चुका है।

मजदूरों के इंट भट्टा में फंसे होने की सूचना डीएसपी को दी गईः

मामले की जानकारी मिलने के बाद ताजा खबर झारखंड के वरीय संवाददाता, वसीम अकरम मजदूरों को सहायता पहुंचाने के कार्य में जुट गएं और मामले की जानकारी शुक्रवार को ही मुख्यालय वन के डीएसपी, नीरज कुमार को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ने पिठोरिया थाना प्रभारी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी और थाना प्रभारी महोदय शुक्रवार की रात में ही इंट भट्टा पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की।

मजदूर सप्लायर ने मजदूरों को कर्ज दे कर बंधुवा मजदूर बना रखा हैः

पिठोरिया थाना प्रभारी द्वारा पुछताछ के दौरान मजदूरों ने बताया कि यहां छत्तीसगड़ के कूल 62 मजदूर कार्य कर रहे हैं। हमलोगों को ईंट भट्टा मालिक से कोई शिकायत नही है। वे काम बंद होने के बावजुद हम सभी को खाने का खर्चा दे रहे हैं। चुकिं काम बंद है और दो मजदूरों की तबियत भी खराब है इसलिए हम सभी छत्तीसगड़ लौटना चाहते हैं। मजदूरों ने ये भी बताया कि यहां आने से पूर्व हम लोगों ने सरदार(मजदूर सप्लायर) से कर्ज लिया था, जिसके कारन वे नही चाहते हैं कि हम लोग वापस लौटें। लेकिन हमलोगों में से कुछ ने कर्ज पूरा चुकता कर दिया है और कुछ लोगों का बकाया है, जो बाद में काम करके पूरा कर दिया जाएगा।

मजदूरों को बस से भेजा जाएगा छत्तीसगड़ः

पूरे मामले से अवगत होने के बाद थाना प्रभारी ने मजदूरों को जल्द ही बस की व्यवस्था कर छत्तीसगड़ भेज दिए जाने का आश्वासन दिया। इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यालय-1 के डीएसपी नीरज कुमार ने दी।

ताजा खबर झारखंड की टीम, लगातार अपने कर्म पथ पर है अग्रसरः

ताजा खबर झारखंड की टीम समाचार संकलन कर अपने दर्शकों तक पहुंचाने के साथ-साथ मानव अधिकारों का अगर कहीं उल्लंघन हो रहा हो, तो इस पर भी अपनी गिद्ध दृष्टि जमाए रहती है। फिर वो सरकारी महकमें में, उनके द्वारा या फिर किसी निजी संस्था या संस्थानों में। लॉक डाउन के दौरान ताजा खबर झारखंड की टीम ने सैंकड़ों जरुरतमंद, गरीब लोगों तक ना सिर्फ खाद्य सामाग्री पहुंचवाने में मदद करने का काम किया, बल्कि प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक पहुंचवाने में भी प्रवासी मजदूर और शासन-प्रशासन के बीच एक कड़ी का काम किया है, और आगे भी करते रहेगी।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.