हर माह आयोजित होना चाहिए “आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रमः हकीम अंसारी

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः “आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहद कांके प्रखंड के मलसिरिंग पंचायत में कैम्प लगा कर सरकार के योजनाओं की जानकारी अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जनता को दी गई, साथ ही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्रामीणों से आवेदन भी लिया गया।

समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा हैः बीडीओ, कांके

मौके पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवंत भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रखंड के हर पंचायतों पर “आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार”  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद होते हैं और जनता के तरफ से आने वाली समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाता है। जो समस्या बड़ी होती है उसका निष्पादन 2 दिनों के अंदर किया जाता है।

जनता को मिल रहा है फायदा, आगे भी जारी रहना चाहिएः हकीम अंसारी, जिप सदस्य

कार्यक्रम में उपस्थित जिप सदस्य, हकीम अंसारी ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है, क्योंकि पहले लोग अपनी समस्या को लेकर ब्लॉक और जिला कार्यालयों का चक्कर लगाते रहते थें, जहां कभी अधिकारी नहीं मिलतें थें, तो कभी कुछ और कारनों से उनका काम नहीं हो पाता था, लेकिन “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायतों पर सरकारी अधिकारी स्वयं जनता के पास पहुंच कर उनकी समस्याओं का निष्पादन कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.