देशद्रोह क़ानून का उपयोग राजनीतिक लाभ और जनता को बुनियादी मसलों से भटकाने के लिएः कन्हैया कुमार

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

देशद्रोह क़ानून का उपयोग राजनीतिक लाभ और जनता को बुनियादी मसलों से भटकाने के लिएः कन्हैया कुमार

राँची: सीपीआई नेता सह युवाओं के रोल मॉडल, कन्हैया कुमार पर दिल्ली में देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने का परमिशन दिए जाने के बाद, रांची में कन्हैया कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन कर दिल्ली सरकार को सेडिशन केस चलाए जाने का परमिशन देने के लिए धन्यवाद दिया। कन्हैया कुमार ने दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह किया है, कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए।

कन्हैया कुमार ने केन्द्र सरकार को आड़े हांथ लेते हुए कहा कि पहले जब चार्जशीट दाखिल किया गया, तब में लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, और अब जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है तब इस केस की अनुमति मिली है, यानि राजनीतिक दबाव के तहत ये सारे निर्णय लिए जा रहे हैं।

कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि देशद्रोह के इस केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने की जरुरत इसलिए है, ताकि देश की जनता को पता चल सके, कि कैसे देशद्रोह के क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.