राज्यसभा चुनाव में दो नाम आ चुके हैं, तिसरा नाम आने पर होगी परेशानीः सरयू राय

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राज्यसभा चुनाव में दो नाम आ चुके हैं, तिसरा नाम आने पर होगी परेशानीः सरयू राय

रांची: राज्यसभा चुनाव में भाजपा को आपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सहयोगी दल आजसू के साथ निर्दलीय विधायको की भी जरूरत पड़ेगी। इस मुद्दे पर जब पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने वाले निर्दलीय विधायक, सरयू राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि झामुमो और भाजपा की ओर से एक-एक उम्मीदवार का नाम सामने आ चुका है। इन नामो पर ही सत्ता पक्ष और विपक्ष को विचार कर लेना चाहिए, ताकि तीसरे उम्मीदवार की जरूरत ही न पड़े, अगर तीसरा उम्मीदवार मैदान में आता है तो उस पर मैं विचार करूंगा। लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसी स्थिति न आये।

वहीं सदन के अंदर आज बाबूलाल मरांडी ने हंगामा नही करने का जो ब्यान दिया उस ब्यान की सरयू राय ने सराहना करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी का ब्यान स्वागत योग्य है। यह एक अच्छी पहल है कि विपक्ष सदन को चलने देने के लिए राजी हो चुकी है।

वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्यसभा में बीजेपी को समर्थन के सवाल पर पार्टी स्तर पर बात करने के बाद 13 मार्च को निर्णय लिये जाने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.