प्रदेश भाजपा और नेता विधायक दल भाजपा, की कथनी में अंतर,मुद्दा एक लेकिन ब्यान अलग-अलग
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
प्रदेश भाजपा और नेता विधायक दल भाजपा, की कथनी में अंतर, मुद्दा एक लेकिन ब्यान अलग-अलग
रांची: 11 मार्च को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, प्रतुल शाहदेव ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांड़ी को स्पीकर द्वारा नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नही देने के मामले में कहा था, कि प्रदेश भाजपा इस मुद्दे को लेकर अब जनता के बीच जाएगी और पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा, लेकिन इससे इत्तर 12 मार्च को नेता विधायक दल भाजपा, बाबूलाल मरांडी ने सदन में बापू के मार्ग पर चलने की बात कहते हुए कहा कि, भाजपा विधायकों के हंगामे के कारन सदन के अंदर जन मुद्दों की चर्चा नही हो पा रही, जिसका फायदा सरकार को मील रहा है। मैनें भाजपा विधायकों को इस बारे में समझाया और कल यानि 13 मार्च से विधानसभा की कार्रवाई सुचारू रुप से चलेगी।
हंगामें के कारन जनता के मुद्दों पर चर्चा नही हो पा रही हैः बाबूलाल मरांड़ी
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि हाल के दिनों में कई बड़ी घटना राज्य में हुई है, जिस पर सदन में चर्चा करना जरुरी है ताकि भविष्य में वैसी घटना दुहराया ना जाए। उन्होंने कहा कि चाईबासा में सात आदिवासियों का नरसंहार, लोहरदगा की सांप्रदायिक घटना और भूख से मौत के मामले में चर्चा करना जरुरी है। इसलिए मेरे मुद्दे को लेकर अब स्पीकर को निर्णय करना है और मैने उन्हीं पर छोड़ दिया है।
बाबूलाल मरांडी ने एक सवाब के जवाब में कहा कि 6 मार्च को ही भारत निर्वाचन आयोग ने विलय पर अपनी मुहर लगा दी और इस आशय का पत्र विधान सभा अध्यक्ष को भी भेजा जा चुका है।
भाजपा के कथनी और करनी में अंतरः इरफान अंसारी, विधायक कांग्रेस
वहीं बाबूलाल मरांड़ी के इस ब्यान पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है, मुझे अब भी विश्वास नही है कि कल से सदन सुचारु रुप से चल पाएगा।