झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु, दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद, सदन कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो गया। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में पांच कार्य दिवस होंगे। इस छोटे से सत्र को कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है। राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार आने वाले 29 दिसंबर को अपने 2 साल पूरी कर रही है। इसके ठीक पहले आयोजित हो रहे इस सत्र में सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शीतकालीन सत्र के सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संचालन के लिए पक्ष-विपक्ष के सदस्यों से सहयोग की अपील की है। सत्र आरंभ होते ही विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने विगत सत्र से अब तक कई राजनेता कलाकार समाजसेवी साहित्यकार और आम नागरिक के गुजर जाने सहित देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, दिवंगत की पत्नी सहित अन्य लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इसके अलावा सदन के नेता हेमंत सोरेन नेता, सत्तारूढ़ दल के वीरेंची नारायण और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.