बरवाही में धजवा पहाड़ संघर्ष समिति का आंदोलन 29 वें दिन भी जारी, कल से लिज रद्द करने की मांग को लेकर होगा क्रमवार भूख हड़ताल…

0
6

रिपोर्ट- राजू पाल, पांडू प्रखंड, विश्रामपुर…

रांचीः पांडू प्रखंड के कुटमी पंचायत के बरवाही गांव में धजवा पहाड़ को पत्थर माफिया से बचाने के लिए धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 29वें दिन भी आंदोलन जारी है। 14 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हुआ महाधरना के बाद आंदोलनकारियों में खाशा जोश देखा जा रहा है। हर उम्र के लोग जल-जंगल और जमीन की रक्षा के लिए धजवा पहाड़ पर ही डटे हुए हैं। आंदोलन के 29वें दिन, जनसंगठनों के साथ पुरे कुटमू पंचायत के ग्रामीण जुटें।

प्लॉट नः 1046 का लिज रद्द करने की मांग को लेकर, कल से क्रमवार शुरु होगा भूख हड़तालः

धरना स्थल, धजवा पहाड़ महिलाओं और बच्चों द्वारा लगाया जा रहा नारा ‘आधी रोटी खाएंगे धजवा पहाड़ बचाएंगे ‘ से गूंज रहा। यहां सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दे रहे झारखंड क्रांति मंच, जन संग्राम मोर्चा,  मूल निवासी संघ समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। 29वें दिन की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि, जब तक प्लॉट नः 1046 का लिज रद्द नहीं कर दिया जाता है, तब तक 17 दिसंबर से हर दिन गांव के 10 ग्रामीण क्रमवार भूख हड़ताल पर बैठेंगे।  

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.