ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने आगे आएं, अमन ग्रुप के सदस्य सह कांग्रेसी नेता जमील अख्तर और शकील अंसारी…

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः कांके प्रखंड के हुसिर गांव निवासी हजारों ग्रामीण बिते कई वर्षों से नाली और सड़क की समस्या से जुझ रहे हैं। इस समस्या को लेकर यहां के ग्रामीण कई बार स्थानीय विधायक, मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इनकी समस्या की ओर किसी ने भी ध्यान नही दिया। इस परिस्थिति में ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता सह अमन ग्रुप के सदस्य जमील अख्तर और शकील अंसारी के समक्ष समस्याओं को रखा।

इबादत के लिए मस्जिद जाने में भी होती थी परेशानीः

ग्रामीणों ने बताया कि घटिया सड़क और नाली नहीं होने की वजह से बरसात के मौषम में ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। लोगो को इबादत के लिए मस्जिद तक जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जमील अख्तर और समाजसेवी शकील अंसारी ने बिना समय गंवाए रविवार को अपने निजी कोष से जेसीबी लगा कर सड़क और नाली की मरम्मती करवाई।

जमील अख्तर और शकील अंसारी के कार्य की ग्रामीणों ने की सराहनाः

दोनों के इस सराहनीय कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मौके पर ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता सह अमन ग्रुप के सदस्य, जमील अख्तर और शकील अंसारी को बधाई देते हुवे कहा कि, मामले से कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया था, लेकिन उन्होंने इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से नही लिया, लेकिन दोनों युवाओं ने इनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही मरम्मति कार्य शुरु करवाया इसके लिए सभी ग्रामीण इनके आभारी है।

जमीन अख्तर ने दिया आश्वासन, जल्द ही नए सीरे से होगा सड़क और नाली का निर्माणः

कांग्रेसी नेता सह अमन ग्रुप के सदस्य जमील अख्तर ने कहा कि, गांव में सैंकड़ो परिवार रहते है, सड़क की हालात बरसात में और भी अधीक जर्जर हो गई थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। नाली नही होने के कारन बरसात का पानी घरों में घुस जा रहा था, इसलिए इनकी समस्या को हमलोगों ने गंभीरता से लेते हुए ये कार्य करवाया। बहुत जल्द मैं संबंधित अधिकारियों से मिल कर इस सड़क और नाली को नए सिरे से निर्माण कराने का प्रयास करूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.