ट्रिपल आईटी की ओर से सांगा सियार टोली संघर्ष समिति को मिला वार्ता का निमंत्रण मिला है, समिति बातचीत कर निकालना चाहती है समस्या का हलः हकीम अंसारी…

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी….

रांची: कांके में स्थापित होने वाले IIIT को लेकर सांगा-सियारटोली स्थानीय संघर्ष समिति की मासिक बैठक सोमवार को आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता मुकुल मुंडा ने की। बैठक में बताया गया कि, स्थानीय संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पिछले महीने ही समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंप चुकी है।

बैठक में कूल 8 मांगो पर निर्णय लिया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक सह कांके पश्चिमी जिप सदस्यस, हकीम अंसारी ने कहा कि ट्रिपल आईटी को लेकर समिति अपनी मांगों को लेकर पिछले कई माह से मुखर है। ट्रिपल आईटी की ओर से संघर्ष समिति को वार्ता के लिए निमंत्रण मिला है, जल्द ही समिति का एक प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए जाएगी। स्थानीय संघर्ष समिति भी चाहती है कि बातचीत से समस्या का हल निकल जाए।  

सांगा सियारटोली संघर्ष समिति के सचिव मूर्तेजा अंसारी ने कहा कि समिति का प्रतिनिधिमंडल पूर्व में  मुख्यमंत्री, राँची उपायुक्त, उच्च शिक्षा प्रोधोगिक सचिव और ट्रिपल आईटी के निदेशक को माँगपत्र के माध्यम से अपनी मांगों को अवगत करा चुकी है, लेकिन अब तक संतोषजनक पहल नही हुई है, जिसके कारन ग्रामीण काफी आक्रोशित है और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो रहे है। यदि समय रहते मांगो पर संज्ञान नही लिया जाता है, तो ट्रिपल आईटी के लिए चल रहे भूमि अधिग्रहण के कार्य को बंद करवा दिया गया। और अधिग्रहण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।  

मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक सह कांके पश्चिमी जिला परिषद सदस्य, हकीम अंसारी, अध्यक्ष मुकुंद कुमार मुंडा, सचिव मुर्तेजा अंसारी, अजीत कुमार कश्यप, अर्जुन चंद्र यादव, संजय पाहन, विनोद लोहरा, बबलू मुंडा, खालिक अंसारी, जियाउल अंसारी, असलम अंसारी, शम्सुद्दीन अंसारी, प्रेम प्रकाश मुंडा, सूरज मुंडा, महिंदर महतो, सूरज प्रकाश यादव, राजकुमार साहू के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.