रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांचीः कांके प्रखंड के रिंग रोड स्थित सीटू प्रिंटर से राजकीय मध्य विद्यालय गागी तक, 2.500 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 2 करोड़ 1 लाख 16 हजार 6 सौ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार की और से 29/11/2022 को ई-निविदा निकाली जा चुकी है।
क्षेत्र के किसान और ग्रामीणों को होगा फायदाः
सड़क की मजबूतीकरण एवम चौड़ीकरण होने से काके क्षेत्र के गागी पंचायत के ग्रामीण काफी खुश हैं। शुक्रवार को कांके विधायक समरी लाल के आवास पर क्षेत्र के दर्जनों लोग पहुंचकर विधायक को बुके देकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान मौके पर मौजूद विधायक समरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, कांके विधानसभा क्षेत्र से अलग-अलग 9 जगहों की सड़क निर्माण, मरम्मत, चौड़ीकरण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार को मैंने अनुशंसा किया था। उन्हीं में से कांके प्रखंड के गागी पंचायत का सड़क मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के लिए भी अनुशंसा किया था। जो आज विभाग के तरफ से पारित हो चुका है। इसके लिए विभाग के तरफ से निविदा भी निकाली गई है। जल्द ही क्षेत्र पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि लगातार उठाते रहे थें मांगः
क्षेत्र के ग्रामीण, मुखिया, जिला परिषद सदस्य द्वारा जर्जर सड़क की शिकायत लगातार की जा रही थी, जिसे विधायक को भी अवगत करवाया गया था। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही थी। जिसे विधायक समरी लाल ने गंभीरता से लेते हुए विभाग को इस पर कार्य करने के लिए अनुशंसा किया था।
दर्जनों गांव के लोगों को मिलेगा लाभः अनिल टाईगऱ पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता
मौके पर मौजूद पूर्व जिप सदस्य अनिल टाइगर ने कहा कि रिंग रोड से सटा कई गांव बसा हुआ है जो मुख्यतः इसी सड़क से होकर गुजरते है। सड़क की हालत काफी जर्जर अवस्था में थी। अब सड़क मरम्मती और चौड़ीकरण होने से दर्जनों गांवों को इसका लाभ मिलेगा। जो भी संवेदक कार्य करे, उनसे हमारा यही अपील होगा कि कार्य में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि वर्षों के प्रयास के बाद सड़क का निर्माण होने जा रहा है, इसीलिए संवेदक इसके गुणवत्ता पर ध्यान देंगे, अन्यथा घटिया काम होने पर संवेदक को विरोध का भी सामना करना पड़ेगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, सुकुरहुट्टू उत्तरी पंचायत के मुखिया राम लखन मुंडा, इम्तियाज अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।