महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पतरातु कांके में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
कांकेः कांके प्रखंड मुख्यालय के तत्वाधान में शुक्रवार को महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पतरातु कांके में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा और उप-प्रमुख अजय बैठा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किक मारकर किया। इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदेश्वर दास, सुमन प्रताप गांगुली के साथ कई पंचायतों के मुखिया भी उपस्थित रहें।
राज्य सरकार खेल के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैः प्रमुख
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार खेल के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के लिये प्रेरित करना है। सरकार की तरफ से युवाओं को खेल के साथ जोड़ने की अच्छी पहल है।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं, सिर्फ मंच प्रदान करने की जरुरतः उप-प्रमुख
वहीं कांके उप-प्रमुख अजय बैठा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभा को एक मंच मिलता है। सरकार का उद्देश्य राज्य के प्रतिभावन खिलाडियों को ऊपर तक लाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है, लेकिन संसाधनों के कमी की वजह से उनकी प्रतिभा को निखरने का मौका नही मिलता है। राज्य सरकार बधाई के पात्र है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे कस्बों के खिलाड़ी उभर कर सामने आ पाएंगे।
शुरुआती मैच में उरुगुट्टू पंचायत की टीम बनी विजेताः
मैच की शुरुआत उरुगुट्टू और काटमकुली पंचायत के बीच खेले गए मैच से हुआ। जिसमें उरुगुट्टू पंचायत की टीम ने पेनल्टी में गोल कर काटमकुली टीम को पराजित किया। आयोजन को सफल बनाने में राइट टू किक के कोच आनंद गोप, जितेंद्र महतो समेत अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।