सुदामडीह वाशरी में कार्यरत कर्मी का शव तालाब से बरामद, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच…

0
1

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः BCCL के सुदामडीह कोल वाशरी के सेंट्रल गैरेज में हाइवा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत मोहम्मद वसीम अंसारी का शव शुक्रवार को पास ही स्थित तालाब से बरामद किया गया। मोहम्मद वसीम गुरुवार को ड्यूटी के दौरान अचानक गायब हो गया था। गायब होने की जानकारी के बाद कार्यरत कर्मियों और परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद मामले की जानकारी प्रबंधन और पुलिस से की गई। लेकिन आज काफी खोजबीन के बाद उसका शव कुछ ही दूरी पर तालाब से बरामद कर लिया गया। शव मिलने के बाद परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची प्रबंधनः

आप को बताते चले कि मोहम्मद वसीम सुदामडीह कोल वाशरी में प्रथम पाली में ड्यूटी के दौरान अचानक गायब हो गया। गुरुवार की देर रात तक पुलिस और परिजन काफी खोजबीन की।लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। उसके बाद पुलिस ने खोजी कुत्ता का सहारा लिया, लेकिन आज अचानक उसका शव तालाब में तैरता दिखाई दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इधर शव मिलने के बाद सभी लोग इसे हत्या करार देते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर शव सुदामडीह वाशरी में रख विरोध जाता रहे है। मजदूरों का आरोप है कि शव मिलने के खबर के बाद इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं आया। आज अगर तालाब के किनारे किनारे बैरिकेटिंग की गई होती तो उसकी जान नही जाती।

यूनियनों नेताओं से वार्ता के बाद मृतक के परिजन को आज ही दी गई नौकरीः

तालाब से शव निकाले जाने के बाद स्थानीय लोग और यूनियन के नेता जुट गएं, फिर मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की गई। मौके पर यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन से वार्ती की, जिसमें नौकरी देने की मांग पर सहमति बनी।

वहीं पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहां जा सकता है। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओ पर जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.