रेवेन्यू सब-इंस्पेक्टर को घूस लेते, ACB की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार…

0
2

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद

धनबाद धनबाद ACB की टीम ने गुरुवार को एक बार फिर एक भ्रष्टाचारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। धनबाद अंचल विभाग में कार्यरत समाज के दुश्मन, रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर मुनींद्र झा को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मुनींद्र जमीन म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) के नाम पर पीड़ित से 48 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग रहा था। इसी के आलोक में यह कार्यवाई की गई। फिलहाल ACB की टीम घूसखोर सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

मामले की सत्यापन के बाद गिरफ्तार किए गएं मुनिन्द्र झाः

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, भूली निवासी रौशन लाल अग्रवाल भूली में अपनी एक जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए धनबाद अंचल कार्यालय गए हुए थें, जहाँ रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर मुनींद्र झा ने जमीन म्यूटेशन को लेकर 48 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की, जो 30 हजार रुपये में फाइनल हुआ। इसके बाद रौशन ने इसकी जानकारी धनबाद ACB के टीम को दी। फिर ACB की टीम ने सत्यता की जांच कर घूसखोर को रंगे हाथ धर दबोचने की योजना बनाई। योजना के तहत गुरुवार के दिन धनबाद के कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास घूसखोर रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर मुनींद्र झा के आवास पर शिकायतकर्ता रौशन लाल अग्रवाल रूपये लेकर पहुंचें और जैसे ही रूपये उसे दिया, पहले से मौजूद ACB के अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया से मुंह छुपाते समाज के दुश्मन, रेवेन्यू सब-इंस्पेक्टर मुनिन्द्र झा.

पूर्व में भी घुसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं मुनींद्र झाः

जानकारी देते चलें कि, रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर मुनींद्र झा के लिए रिश्वत लेना कोई नई बात नहीं है। पूर्व में भी मुनिन्द्र झा वर्ष 2016 में 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए थें, बावजूद इसके उन्होंने घूसखोरी बंद नही की, जिसका खामियाजा एक बार फिर मिला और वह दुबारा रिश्वत लेने के दौरान रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए हैं।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.